लोकप्रिय टीवी और फिल्म कलाकार गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।

लेकिन, इस बार वह कुछ अलग कारणों के कारण लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। आज जब देश की अस्पतालों में इलाज और ऑक्सीजन के अभाव में हजारों लोगों की जानें जा रही है, तो ऐसी स्थिति में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) लोगों की मदद के लिए सामने आए और बताया कि वह जल्द ही एक अस्पताल खोलने की तैयारी में हैं।

Gurmeet Choudhary

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि वह जल्द ही हजार बेड वाले अल्ट्रा मॉर्डन हॉस्पिटल खोलने वाले हैं। इसकी शुरुआत वह पटना और लखनउ जैसे शहरों से करेंगे। धीरे-धीरे इसका विस्तार देश के अन्य शहरों में भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद हो सके।

वह आगे कहते हैं कि उनकी इच्छा देश के दस अलग-अलग शहरों में 10 हजार बेड वाले चैरिटेबल हॉस्पिटल खोलने की है और वह इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।

बता दें कि गुरमीत ने छोटे पर्दे पर यह मेरी लाइफ है, रामायण, कुमकुम, पुनर्विवाह जैसे धारावाहिकों में अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में भी कदम जमाए। हाल ही में वह द वाइफ फिल्म में नजर आए।

यह भी पढ़ें – लोगों की मदद के लिए फिर सामने आए सलमान खान, मुफ्त में बाँट रहे खाना

पिछला लेखलोगों की मदद के लिए फिर सामने आए सलमान खान, मुफ्त में बाँट रहे खाना
अगला लेखनवाबी खानदान में पैदा हुई थीं जोहरा सहगल, अपने अक्खड़पन के कारण फिल्मों में कमाया बड़ा नाम

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here