रजनीकांत की गिनती भारत फिल्म इतिहास के सबसे महान कलाकारों में होती है. दक्षिण भारत में लोग उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं और भारत सरकार ने उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया है. 

बता दें कि फिल्मों में रजनीकांत का सफर असान नहीं था और उनका बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने तक की जर्नी मुश्किलों से भरा रहा है. कहते हैं न – ‘कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’ बस फिर क्या रजनीकांत कभी रूके नहीं और आज उनके नाम का डंका पूरी दुनिया में बजता है. सुपरस्टार रजनीकांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागगंगल’ से डेब्यू किया था. रजनीकांत ने कुली से लेकर बस कंडक्टर तक की नौकरी की है.

उनकी कुछ सुपर हिट फिल्में –

Darbar

AR Murugadoss के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दरबार’ में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी हैं. फिल्म में कूट कूट कर एक्शन सीन्स भरे हैं. फिल्म में रजनीकांत एक ताकतवर पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में रजनीकांत के कैरेक्टर का नाम है आदित्य अरुणाचलम.

Kala 

रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ सुपर हिट रही है. फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. रजनीकांत की इस फिल्म को उनके दामाद धनुष, प्रोड्यूस किया हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी अहम किरदारों में हैं. 

Annaatthe

अन्नाथे पूरी तरह से सुपरस्टार रजनीकांत के स्वैग की कहानी है. रजनीकांत का स्टाइल, एक्शन और स्वैग कमाल का है. इस फिल्म में फैंस रजनीकांत का स्टाइल देख हैरान थे.

Sivaji The Boss

इस फिल्म में जनीकांत के अलावा श्रिया सरन, सुमन, विवेक, मणिवन्नन और रघुवरन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया. इस फिल्म में रजीनकांत की फीस को लेकर काफी चर्चा रही हैं.

पिछला लेखइस एक्टर के साथ जुड़ा दिशा पाटनी का नाम
अगला लेखशाहरुख ने माता के दरबार में टेका मत्था

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here