होम मनोरंजन हरनाज कौर के मिस यूनिवर्स बनने पर उनकी मां ने कहा –...

हरनाज कौर के मिस यूनिवर्स बनने पर उनकी मां ने कहा – समझ नहीं आ रहा खुशी…

436
0

पंजाब की रहने वाली हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया है। बता दें कि 21 साल की हरनाज ने इजरायल में हुए इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया है। 

प्रतियोगिता जीतने के हाद हरनाज कौर के भाई हरनूर संधू और मां रूबी संधू ने अपनी खुशी का इजहार किया और बताया कि वह बिटिया के ग्रैंड वेलकम की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह पूरी फैमिली उन्हें बड़ा सरप्राइज देने के लिए तैयार है।

हरनूर संधू ने बताया, ‘हम हरनाज का धूमधाम से स्वागत करेंगे। वह इसकी हकदार हैं। हमें उन पर गर्व है। जब खिताब जीतने के बाद उन्होंने हमें कॉल किया तो हम सब रोने लगे। यह हमारे लिए भावुक कर देने वाला मौका था। उनकी जीत के साथ, उन्होंने लाखों दूसरी लड़कियों को भी प्रेरित किया है।’ हरनाज को प्यार से उनके भाई कैंडी बुलाते हैं। 

हरनाज की जीत से उनकी मां ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा मैं अपनी खुशी कैसे दिखाऊं। उन्होंने पूरे संधू परिवार का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया है वह अपने इरादों की पक्की है। वह बचपन से ही काफी आत्मविश्वासी और हर काम को बढ़-चढ़कर करने वाली हैं। मेरे पास भगवान का शुक्र अदा करने के लिए शब्द नहीं हैं।’ 

बता दें कि इससे पहले सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

यह भी पढ़ें –लोगों को काफी पसंद आ रही सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 2

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें