फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने फिल्मी कैरियर को 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत से जोड़ते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा और 38 साल पहले मिली वर्ल्ड कप की पहली जीत में कई समानताएं देखते हैं। दोनों की ही यात्रा कुछ इस तरह शुरू हुई जिनके सपनों पर ज्यादा लोगों ने भरोसा नहीं किया लेकिन वे चैंपियन बनकर निकले। बिहार के रहने वाले पंकज त्रिपाठी ने साथ ही कहा कि पहले कोई उनके गांव में भरोसा ही नहीं करता था कि वह फिल्मी अभिनेता बन सकते हैं।

बता दें कि कपिल देव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 में विश्व कप जीतने की यात्रा पर बनी फिल्म ’83’ में पंकज भी नजर आने वाले हैं। उस विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीती था। पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और विश्व कप विजेता टीम के पीआर मान सिंह के किरदार में हैं।

45 वर्षीय अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में कहा कि बिहार के बेलसंड गांव में उनके अभिनेता बनने के सपने पर कोई विश्वास नहीं करता था लेकिन क्रिकेट टीम की तरह ही उन्होंने अपना सपना साकार किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की ‘तुमसे न हो पाएगा’ वाली पंक्ति याद है। क्रिकेट टीम और मेरी एक ही तरह की यात्रा रही है। 83 की जो कहानी है और मेरी जो यात्रा है, वह यही है कि दुनिया में अजूबा हो सकता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जहाँ से आता हूँ, वहाँ जब मैं मेरे गांव में लोगों को कहा करता था कि मैं अभिनेता बनना चाहता हूँ तो वे ना केवल हंसते थे बल्कि इस शक में पड़ जाते थे कि मैं पागल हो गया हूँ।’

यह भी पढ़ें –लोगों को काफी पसंद आ रही सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 2

पिछला लेखहरनाज कौर के मिस यूनिवर्स बनने पर उनकी मां ने कहा – समझ नहीं आ रहा खुशी…
अगला लेखनिर्देशक आनंद एल राय को लेकर अक्षय ने कही ये बात

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here