होम मनोरंजन ‘हाउस ऑफ सीक्रेट्स’ में एक ही परिवार के 11 मौतों का पता...

‘हाउस ऑफ सीक्रेट्स’ में एक ही परिवार के 11 मौतों का पता लगाएंगे राजकुमार राव

422
0
House of Secrets

स्टार फिल्म एक्टर राजकुमार राव जल्द ही ‘हाउस ऑफ सीक्रेट्स’ (House of Secrets) वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। राजकुमार राव इस सीरीज में सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी में सच को पता लगाएंगे।

बता दें कि ‘हाउस ऑफ सीक्रेट्स’ (House of Secrets) वेब सीरीज दिल्ली के एक ही परिवार के 11 लोगों की जाने की घटना पर आधारित है। इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं और अपने सोशल मीडिया पर लिखते हैं, ‘दिल्ली के एक परिवार में 11 मौतों की सच्ची कहानीय़ वॉच हाउस ऑफ सीक्रेट्स, क्योंकि दिल्ली पुलिस चौंकाने वाली बुराड़ी मौतों के पीछे की जटिल वास्तविकताओं की जांच कर रही है। 8 अक्टूबर को आ रहा है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर’।

सीरीज का पोस्टर काफी इंटेंस लग रहा है और राजकुमार के एक फैन ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कुछ रियलिटी होगी या सिर्फ फिक्शन होगा क्योंकि असली वजह तो किसी को भी नहीं पता’। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘यह इंटरेस्टिंग होने वाला है’।

बता दें कि राजकुमार राव आखिरी बार जान्हवी कपूर के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही में नजर आए थे। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

यह भी पढ़ें – चंडीगढ़ की हरनाज ने मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब किया अपने नाम, अब मिस यूनिवर्स में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें