होम बॉलीवुड शाहिद ने दी भाई ईशान खट्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं

शाहिद ने दी भाई ईशान खट्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं

652
0

1 नवंबर को 26 साल के हुए ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) । ईशान का जन्म 1995 में मुंबई में हुआ था, नीलिमा आजमी और राजेश खट्टर के बेटे हैं ईशान खट्टर। शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं ईशान, शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर की पहली पत्नी थीं नीलिमा आजमी, इनका तलाक 1984 में हो गया था फिर 1990 में नीलिमा अजमी औऱ राजेश खट्टर शादी की हुई पर इनका साथ भी ज्यादा दिन तक नहीं था 2001 में इनका तलाक हो गया था। ईशान अब अपनी मां नीलिमा के साथ रहते हैं। 

ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से ही की है। कुछ दिनों से ईशान चर्चा में बने हुए हैं वो भी अपने केयर बिहेवियर के लिए जो वो अनन्या पांडे के बुरे वक्त में एक अच्छे दोस्त की तरह दिखा रहे हैं। ईशान खट्टर की बॉलीवुड में काम करते ज्यादा समय नहीं हुआ है वो पहली बार ऑन स्क्रीन फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दिखे थे। 2016 में रीलीज़ हुई उड़ता पंजाब में कैमियो के रोल में नज़र आए थे उसके बाद बीच में कई फिल्मों में नज़र आए पर उससे वे ज्यादा सफल नहीं हुए।

ईशान के फिल्मी करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई 2018 में आई फिल्म धड़क जिसमें जान्हवी कपूर के साथ उनकी जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। इसके लिए ईशान को बहुत से पुरस्कार से नवाज़ा गया था। OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई A SUITABLE BOY में ईशान ने अपने से दोगुनी उम्र की एक्ट्रेस तब्बू के साथ लव अफेयर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में मंदिर के अंदर किसिंग सीन पर भी बहुत बवाल मचा था।

यह भी पढ़ें – बर्थ डे स्पेशलः खूबसूरती और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती है ऐश्वर्या राय बच्चन, मनाया 48वां जन्मदिन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें