होम बॉलीवुड ऋतिक को बचपन में मिली थी डांस न करने की नसीहत

ऋतिक को बचपन में मिली थी डांस न करने की नसीहत

271
0

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। लोगों को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपने डांस और बॉडी से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। 

लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक समय ऋतिक रोशन को डॉक्टर्स ने डांस करने और बॉडी बनाने से मना कर दिया था। 

हाल ही में ऋतिक के पिता और लोकप्रिय फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने यह खुलासा किया कि एक्टर को डांस करने से मना किया गया था। राकेश रोशन सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे थे। इस शो में शिरकत करने के दौरान एक कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए राकेश रोशन ने फिल्मों में अपने बेटे की जर्नी भी शेयर की।

अपने बेटे के सफर के बारे में बात करते हुए फिल्म मेकर ने कहा, “मैं फिल्म ‘कोयला’ के बाद कहानी दूंढ़ रहा था कि कौन सी फिल्म बनाऊं? तो फिर जब ‘कहो न प्यार है’ बनाने के बारे में सोचा तो किसी ने मुझसे कहा नया लड़का होने से अच्छा होता, रोमांटिक फिल्म है कोई नया लड़का होगा तो बहुत अच्छा लगेगा। उस वक्त ऋतिक भी बड़ा हो रहा था तो हमने सोचा ऋतिक को ही फिल्म में लेंगे।”

राकेश रोशन आगे कहते हैं, “उस वक्त ऋतिक बहुत पतला-दुबला था। उसे डॉक्टर ने कहा था कि आप कभी डांस नहीं कर सकते और आप बॉडी नहीं बना सकते। उसके स्पाइनल कॉर्ड में कुछ प्रॉब्लम है। लेकिन उसने इसे चैलेंज की तरह लिया और फिर किताबों के साथ वर्कआउट करना शुरू कर दिया और फिर धीरे-धीरे जिम जाना भी शुरू किया।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें