होम बॉलीवुड IFFI 2021 के दौरान इन अंतरराष्ट्रीय फिल्म डायरेक्टरों को किया जाएगा सम्मानित

IFFI 2021 के दौरान इन अंतरराष्ट्रीय फिल्म डायरेक्टरों को किया जाएगा सम्मानित

471
0

52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 (IFFI 2021) आरंभ आगामी  20 नवंबर से गोवा में होने वाला है। बता दें कि यह भारत का सबसे पुराना और बड़ा फिल्म महोत्सव है। इसका आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा।

IFFI 2021 का आयोजन केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय, गोवा सरकार और फिल्म इंडस्ट्री के सहयोग से होगा। इसे लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि इस बार हंगेरियन फिल्म डायरेक्टर इस्तवान ज़ाबो (Istvan Szabo) और अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर मार्टिन स्कोर्सेसे (Martin Scorsese) को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि इस्तबान 60 के दशक से फिल्मों से जुड़े हुए हैं और ‘सनशाइन’ जैसी फिल्मों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, स्कोर्सेसे को ‘द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ और ‘टैक्सी ड्राइवर’ जैसी सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है। 

बता दें कि कुछ वक्त पहले केन्द्रीय सूचना मंत्रालय ने ऐलान किया था कि भारत के महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की 100वीं जयंती को चिह्नित करने के लिए पूरे भारत और विदेशों में साल भर चलने वाले समारोहों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – 33 साल की हुईं परिणीति, जानिए उनके जीवन की खास बातें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें