रविवार को आईपीएल 2022 का समापन हो गया। बता दें कि आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटन्स (जीटी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला गया था।

एक और गुजरात टाइटन्स की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे थे और दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की संजू सैमसन। इस मैच को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।

बता दें कि राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए। फिर, गुजरात ने 131 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।

बता दें कि जीटी की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। इस तरह गुजरात टाइटंस की टीम, पहली बार में भी कामयाबी के झंडे गाड़ने में सफल रही है।

बता दें कि इस मैच के दौरान आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को भी जारी किया गया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

फाइनल मैच से पहले, इसकी क्लोजिंग सेरेमनी कराई गई थी। यह यह सेरेमनी करीब 1 घंटे की हुई। इस दौरान ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित गायक एआर रहमान, बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह और गायिका नीति मोहन स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए और लोगों का दिल जीत लिया।

पिछला लेखआईपीएल फाइनल के दौरान ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर जारी
अगला लेखखतरों के खिलाड़ी 12 से नहीं हुई मुनव्वर फारुकी की छुट्टी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here