होम मनोरंजन इशिता दत्ता के बेटे का हुआ नामकरण

इशिता दत्ता के बेटे का हुआ नामकरण

878
0

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री इशिता दत्ता और उनके एक्टर पति वत्सल सेठ 20 जुलाई को बेटे के अभिभावक बने हैं. तब से ही लगातार फैंस कपल के बच्चें की एक झलके देखने के लिए एक्साइडेट नजर आ रहे हैं. हालांकि अब तक इशिता और वत्सल सेठ ने अपने लिटिल मंचकिन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. लेकिन हाल ही में इशिता और वत्सल ने अपने लिटिल मंचकिन के नामकरण सेरेमनी रखी थी जिसकी कुछ झलकियां कपल ने इंस्टा पर फैंस के साथ शेयर की है.

इशिता- वत्सल ने सोशल मीडिया पर बेटे की नामकरण सेरिमनी का वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके बेटे का नाम वायु सेठ रखा गया है. बता दें कि इशिता- वत्सल ने अपने बेटे की नामकरण सेरिमनी गुजराती रीति-रिवाजों से की थी. विडियो की शुरुआत में आप देख सकते है कि इशिता अपने लिटिल प्रिंस को गोद में लिए हॉल में जाती है जहां उन्होंने फंक्शन ऑर्गेनाइज किया था. इसके बाद वो घर की महिलाओं के साथ अपने बेटे को कपड़े के झूले में  में झूलाती दिखती हैं. बता दें कि गुजराती परंपराओं के अनुसार, बड़ी बहन या बच्चे की बुआ लोक गीत ‘होली जोड़ी पीपल पान’ गाकर बच्चे का नाम रखती है. 

वहीं इससे पहले बीते दिनों इशिता ने अपने बेटे वायु के साथ एक और तस्वीर शेयर की थी,  जिसमें उन्होंने ये बताया था कि बेटे का जन्म होने पर अस्पताल में किस तरह जश्न मनाया गया था. इस तस्वीर में उनके साथ वत्सल सेठ भी नजर आ रहे हैं. दोनों अपने बेटे को देखकर स्माइल करते दिख रहे हैं. हालांकि, इस दौरान भी कपल ने अपने बेटे का चेहरा रिविल नहीं किया है. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें