हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौती किसी न किसी कारण से हमेशा विवादों में ही बनी रहती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले जावेद अख्तर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसपर जावेद अख्तर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी आरोपों को झूठा बताया है. 

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने सोमवार को मुंबई कोर्ट में कंगना रनौत के द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोर्ट से बात की है. इस मामले की सुनवाई के दौरान जावेद ने कोर्ट को कहा कि कंगना रनौत ने साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक इंटरव्यू के दौरान जो कुछ भी मेरे लिए कहा था वह सब झूठ है. इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

Javed Akhtar सोमवार को मुंबई में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए थे. जहां उन्होंने ये दावा किया कि कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में उनके खिलाफ कुछ गलत बयान दिए थे, जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची थी. जावेद अख्तर ने कहा कि कंगना ने इंटरव्यू के दौरान जो कुछ भी कहा वो सिर्फ और सिर्फ झूठ है. जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. बातों को गलत तरह से बताया गया है जबकि सच तो कुछ और ही था. 

 

पिछला लेखजानिए कब रिलीज होगी ‘फुकरे 3’
अगला लेखयश के ठुकराया ‘रामायण’ का ऑफर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here