बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है. बता दें कि इस फिैल्म में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण जैसे कई सितारे हैं.
इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस तस्वीर ने इस बहस को फिर से जन्म दे दिया है.
एक ट्विटर यूजर ने ‘जवान’ की स्क्रीनिंग के दौरान अंधेरे मूवी थिएटर में अपने लैपटॉप पर काम कर रहे एक व्यक्ति की फोटो शेयर की. इस तस्वीर को ट्विटर यूजर नीलांगना नूपुर ने शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि आईनॉक्स बेंगलुरु में ली गई थी. उन्होंने इसे ‘पीक बेंगलुरु’ पल करार दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “जब जवान का फर्स्ट डे जरूरी है लेकिन जीवन चरम पर होता है बेंगलुरु. बैंगलोर आईनॉक्स में देखा गया. इस तस्वीर को लेने में किसी भी ईमेल या टीम सेशन को नुकसान नहीं पहुंचाया गया.” अब कमेंट बॉक्स में कंपनियों के प्रेशर को लेकर बहस छिड़ी हुई है.
आपको बता दें कि ‘जवान’ कमाई के मामले में काफी रिकॉर्ड कायम कर रही है. यह सबसे तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. इसने पहले दिन दुनिया भर में 129.6 करोड़ रुपये और भारत में 75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे यह विश्व और देश दोनों में हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग डे बन गया.
तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित और नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की विशेष भूमिका वाली यह फिल्म गुरुवार को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई.