हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री प्रीति जिंटा जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद लॉस एंजिल्स में शिफ्ट हो गई हैं. वहीं बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी निक जोनस से शादी करने के बाद लॉस एंजिल्स में ही रहती हैं. ऐसे में प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा अकसर साथ में दिखाई देती हैं. दोनों को कई त्योहार भी साथ में सेलीब्रेट करते हुए देखा जाता है. ऐसा में हाल ही में एक बार फिर दोनों एक्ट्रेस साथ में मस्ती करती हुई नजर आईं हैं,जिसका एक विडियो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, हाल ही में प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा के साथ एक म्यूजिक नाइट एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्होंने हाउसफुल इवेंट के अंदर कि झलक दिखाई ,जहां जोनस ब्रदर्स (जो जोनास, निक जोनास और केविन जोनास) अपने गानों से फैंस का एंटरटेनमेंट करते नजर आ रहे हैं. 

इस दौरान प्रीति और प्रियंका ने भी जमकर पार्टी में मस्ती की और उन्होंने साथ में सेल्फी भी लिए. विडियो में हम देख सकते हैं कि PeeCee अपने पति निक जोनास को स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते हुए देख रही है.उनकी मुस्कुराहट और हंसी इस बात का सबूत है कि इवेंट कितना मजेदार था. तो वहीं इस दौरान प्रीति भी काफी खुश नजर आ रही थीं, ऐसा लग रहा मानों दोनों सहेलियों ने काफी टाइम बाद इस तरह साथ में पार्टी की हो.

प्रीति ने इस विडियो को शेयर करते हुए कॉन्सर्ट में इन्वाइट करने के लिए प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद देते हुए लिखा, “क्या मजेदार रात है और जोनस ब्रदर्स के सभी संगीत से परिचित होने का क्या मजेदार तरीका है.इतनी अच्छे होस्ट होने के लिए @priyankachopra को बहुत-बहुत धन्यवाद. निक जोनस तुम लोगों ने कल रात हमें अपने गानों से मार डाला. यह एक अद्भुत प्रदर्शन था. शेष दौरे के लिए शुभकामनाएं. कल रात मैं ऑफिशियल तौर पर जोनस ब्रदर्स की फैन बन गई.’

 

पिछला लेखबॉलीवुड ने दी PM Modi को बधाई
अगला लेखथियेटर में जवान देखते वक्त, ऑफिस का काम करता दिखा शख्स, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here