होम बॉलीवुड इस दिन रिलीज होगा ‘जवान’ का ट्रेलर

इस दिन रिलीज होगा ‘जवान’ का ट्रेलर

536
0

हिन्दी सिनेमा जगत के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही जवान फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच फिल्म के ट्रेलर की डेट सामने आ गई है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा लीड रोल में हैं. दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल निभाती दिखेंगी. फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा ​और प्रियामणि जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. 

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म का ट्रेलर इसी महीने रिलीज होगा. ‘जवान’ का ट्रेलर 31 अगस्त 2023 को रिलीज होगा. इस बात की जानकारी खुद किंग खान ने दी है. शाहरुख ने बुर्ज खलीफा की फोटो शेयर कर लिखा, जवान का जश्न मैं आपके साथ न मनाऊ ऐसा हो ही नहीं सकता. आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ लाल रंग पहनें… क्या कहते हैं तैयार हो आप!

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग भी काफी धड़ल्ले से हो रही है. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अबर और जर्मनी जैसे देशों में ही शुरू हुई है. अभी तक भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई हैं.

बता दें कि शाहरुख के पास ‘जवान’ के अलावा फिल्म ‘डंकी’ भी है. फिल्म ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी बना रहे हैं. ‘डंकी’ को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें