दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही ‘कुशी’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसी बीच दोनों की एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही हैं. इस वीडियो क्लिप में देर रात विजय देवरकोंडा, एक्ट्रेस सामंथा को वीडियो कॉल कर के चैट करते नजर आ रहे हैं. 

अब आप किसी सोच में न पड़िए, दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ के प्रमोशन के लिए वीडियो कॉल किए थे. एक्टर विजय देवरकोंडा ने आधी रात को एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को कॉल करके एक ‘नॉक नॉक जोक’ भी सुनाया. इस जोक ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है.

फिल्म ‘कुशी’ की रिलीज से पहले विजय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आधी रात में सामंथा के साथ वीडियो चैट करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान वो उन्हें एक ‘नॉक नॉक’ जोक सुनाते हैं. क्लिप की शुरुआत विजय द्वारा सामंथा को वीडियो कॉल करके यह बताने से होती है कि वह उन्हें याद कर रहे हैं और उनके साथ एक ‘नॉक नॉक जोक’ शेयर करना चाहते हैं. सामंथा, विजय को याद दिलाती हैं कि लॉस एंजिल्स में रात के 1.30 बजे हैं और वह अपने कमरे में लॉक हैं, लेकिन फिर वह उन्हें जोक शेयर करने की इजाजत दे देती हैं. 

पिछला लेखनवाजुद्दीन सिद्दीकी से हुई भूल
अगला लेखइस दिन रिलीज होगा ‘जवान’ का ट्रेलर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here