बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में आ चुकी है और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है.

फैंस ट्विटर पर फिल्म देखने के बाद पहला रिएक्शन लोगों के साथ साझा कर रहे हैं. शाहरुख खान की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. लोगों शाहरुख के अंदाज की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये शाहरुख खान के करियर की सबसे प्रभावी फिल्मों में से एक है. कई लोगों का कहना है कि ‘जवान’ देखकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म इमोशन्स से भरी एक रोलर कोस्टर राइड है. 

फिल्म देखने के बाद सामने आ रहे लोगों के रिस्पॉन्स हम आपके लिए लेकर आए हैं. फिल्म देख चुके दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है, ये आपको पूरी तरह से पता चल जाएगा. ऐसे में अगर अब तक आपने फिल्म की टिकट बुक नहीं की है तो आपको और ज्यादा क्लैरिटी मिल जाएगी कि फिल्म देखने कितनी जल्दी पहुंचना है.  

बता दें, शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ आज यानी 7 सितंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म के कई धमाकेदार गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. शाहरुख के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नैयनतारा नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है. इसके अलावा विजय सेतुपति निगेटिव रोल में नजर आएंगे. सुनील ग्रोवर, रिद्धी डोगरा और एजाज खान जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं.

पिछला लेखMission Raniganj का टीजर जारी
अगला लेखबॉलीवुड ने दी PM Modi को बधाई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here