हिन्दी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री और मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं।
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 15 वर्ष की उम्र में ही शुरू कर दी थी। उनके जीवन पहली फिल्म ‘महानगर’ थी, जो बंगाली भाषा में 1963 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्माण सत्यजीत रे ने किया था। फिल्म में जया ने सह अभिनेत्री की भूमिका को अदा किया, जिसे काफी सराहा गया था।
इसके बाद, जया ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और 1971 में हिन्दी सिनेमा में अपने कदम बढ़ाए। उनकी पहली हिन्दी फिल्म गुड्डी थी, जो पर्दे पर काफी सफल रही। इसके बाद उन्होंने चुपके-चुपके, जंजीर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
जया और अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म ‘बंसी बिरजू’ थी, जो 1972 में आई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
यह एक ऐसा वक्त था, जब अमिताभ की फिल्में पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पा रही थी, लेकिन जंजीर में जया के साथ उनकी जोड़ी ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई और यह फिल्म काफी हिट रही।
इस फिल्म के बाद, दोनों शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन, दोनों की शादी भी बड़े अजीबोगरीब शर्तों पर हुई।
बताया जाता है कि जंजीर की सफलता के बाद अमिताभ अपने सभी दोस्तों के साथ लंदन जाने वाले थे और जया भी इसमें शामिल थी। लेकिन, अमिताभ के पिता हरिवंशराय बच्चन ने उन्हें कहा कि यदि दोनों साथ जाना चाहते हैं, तो उन्हें पहले शादी करनी होगी।
इसके बाद अमिताभ और जया ने शादी रचा ली। अपने फिल्मी करियर में नौ फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुकी जया ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति के भी क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई और वह कई मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं।
यह भी पढ़ें – जून में शुरू होगी विक्रम वेधा की शूटिंग, देखने को मिलेगी ऋतिक और सैफ की दमदार जोड़ी