होम बॉलीवुड पहले दिन सिर्फ इतने करोड़ कमा पाई ‘जयेशभाई जोरदार’ फिल्म

पहले दिन सिर्फ इतने करोड़ कमा पाई ‘जयेशभाई जोरदार’ फिल्म

389
0

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। लेकिन फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बता दें कि 13 मई को रिलीज हुई जयेसभाई जोरादार की ओपनिंग काफी निराशाजनक है और 2250 इंडिया और 1250 ओवरसीज यानी दुनियाभर में 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म लागत का 10 फीसदी भी नहीं निकाल पाई।

बता दें कि इस फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने निर्देशित किया है। लगभग 60 करोड़ के बजट से बनी फिल्म ने करीब 4.10 करोड़ की कमाई कर पाई। इस तरह फिल्म अपनी लागत को 10 फीसदी भी पहले दिन नहीं बटोर पाई। 

यह फिल्म, ‘बेटी बचाओ’ का जोरदार मैसेज देती है, लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो पहले न देखा गया हो। टीवी शो ‘न आना इस देस लाडो’ लगभग 3 साल पहले टेलीकास्ट हुआ था, जिसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला था।

बता दें कि इस फिल्म में बोमन ईरानी और शालिनी पांडे जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म गुजरात के एक गांव पर आधारित है। देखने वाली बात होगा कि फिल्म का पहला हफ्ता कैसा रहता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें