होम बॉलीवुड मृणाल ठाकुर हुईं कोरोना पॉजिटिव

मृणाल ठाकुर हुईं कोरोना पॉजिटिव

371
0

फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। बता दें कि बीते दिनों करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अमृता सिंह जैसी कई फिल्मी हस्तियां कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

मृणाल ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो गईं हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह ज्यादा परेशानी में नहीं हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और नियमित रूप से डॉक्टरों के संपर्क में हैं। 

साथ ही उन्होंने खुद के संपर्क में आए लोगों से तुरंत टेस्ट करवाने की अपील भी की है। बता दें कि मृणाल बीते 31 दिसंबर को स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी में नजर आने वाली थीं। इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए फिल्म के रिलीज को टाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें – रिलीज से पहले ही विवादों में ‘पृथ्वीराज’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें