होम मनोरंजन शाहिद की जर्सी फिल्म का नया गाना’बलिए रे’जारी

शाहिद की जर्सी फिल्म का नया गाना’बलिए रे’जारी

652
0

शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जर्सी’ का तीसरा गाना ‘बलिए रे’ बुधवार को जारी हो गया। यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि सचेत-परंपरा के इस गाने में शाहिद और मृणाल ठाकुर के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।

गाने को लेकर सचेत-परंपरा ने कहा, “बलिये रे’ एक रोमांटिक गाना है। इसमें शाहिद और मृणाल की केमिस्ट्री आपको अपनी सीटों पर बांधे रखेगी।”

वहीं, जर्सी के निर्माता अमन गिल ने कहा कि ‘बलिए रे’ सचेत-परंपरा का एक ग्रूव सॉन्ग है। गाने को लोगों का जो प्यार और सपोर्ट मिला है। इसके लिए वह सबके आभारी हैं।

अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत, गौतम तिन्ननुरी द्वारा डायरेक्टेड और दिल राजू, एस. नागा वामसी और अमन गिल द्वारा निर्मित, ‘जर्सी’ आगामी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म इसी नाम की बनी साउथ फिल्म का हिन्दी रीमेक है।

यह भी पढ़ें – KBC 13 के आखिरी एपिसोड में नजर आएंगे हरभजन सिंह-इरफान पठान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें