होम वायरल न्यूज़ टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर कैजाद की मौत, कई हस्तियों ने जताया...

टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर कैजाद की मौत, कई हस्तियों ने जताया दुख

475
0
Kaizzad Capadia

फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर कैजाद कपाड़िया (Kaizzad Capadia) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 49 साल के थे। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी मौत किस वजह से हुई है।

बता दें कि कैजाद कपाड़िया (Kaizzad Capadia) फिल्म इंडस्ट्री के एक नामी फिटनेस ट्रेनर थे और कई हस्तियों को अपनी ट्रेनिंग दे चुके थे। उनकी मौत के बाद कई सेलेब्स ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैजाद की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘रेस्ट इन पॉवर कैजाद सर’।  इसके साथ ही हाथ जोड़े और हार्ट वाली इमोजी शेयर कर अपना इमोशन शेयर किया है।

वहीं, लोकप्रिय फोटोग्राफर विरल भयानी ने लिखा, ‘फिटनेस इंडस्ट्री के दिग्गज कई लोगों की जिंदगी ट्रांसफॉर्म करने वाले हमें छोड़कर चले गए। आज पूरी फिटनेस इंडस्ट्री सदमे में है। लोग उनके स्वभाव और काबिलियत की इज्जत करते थे। मौत की वजह अभी तक साफ नहीं है। उनका संस्कार पुणे में किया जाएगा। 

इसके अलावा टाइगर की माँ आयशा श्रॉफ और सिद्धांत कपूर ने भी कैजाद की मौत के प्रति अपना दुख जाहिर किया।

यह भी पढ़ें – साउथ के दिग्गज एक्टर Srikanth की मौत, रजनीकांत-कमल हासन ने जताया दुख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें