होम बॉलीवुड आगे बढ़ी ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट

आगे बढ़ी ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट

577
0

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर इन दिनों चारों तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है.

हालांकि इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण के लुक को लेकर भी काफी निगेटिव रिएक्शन सामने आए. जिसके बाद अब खबर है कि मेकर्स ने फिल्म को लेकर बड़ा डिसिजन लिया है और इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी. 

इस फिल्म की रिलीज आगे बढ़ने की जानकारी देते हुए इंडिया टुडे की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि फिल्म अब 9 मई 2024 को रिलीज हो सकती है. खबर में के अनुसार, ‘तेलुगू इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के निर्माता नाग अश्विन 9 मई की तारीख को प्राथमिकता देंगे. 

ऐसा इसलिए है कि क्योंकि यह उनके लिए लकी डेट है, उनकी फिल्में ‘जगदेका वीरुडु अतिलोका सुंदरी’ और ‘महानती’ उसी तारीख को पर्दे पर आईं और सुपरहिट हुईं. शायद इसलिए अब मेकर्स इस फिल्म की तारीख को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ा रह हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें