हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में छाई रहती हैं. बता दें कि वह एक बहुत बड़ी शिव भक्त हैं और हाल ही में कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप भी खुश हो जाएंगे. इस वीडियो में वह सावन की पूजा करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल होने लगा है. 

कंगना रनौत ने सावन में अपने घर पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया है, जिसमें उनके पिता के साथ कई पंडित पूजा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन लिखा, ‘सावन के महीने में घर पर रुद्र अभिषेक किया, एक पल को लगा कि जैसे महादेव स्वयं मेरे घर पधारे हो… हर हर महादेव.’

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी. अपकमिंग फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी. ‘इमरजेंसी’ के बाद कंगना हॉरर-कॉमेडी ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी. एक्ट्रेस की पाइपलाइन में एक्शन ‘तेजस’ भी है.कंगना को पिछली बार फिल्म ‘धाकड़’ में देखा गया था. 

पिछला लेखटीपू सुल्तान पर बन रही फिल्म हुई बंद
अगला लेखआगे बढ़ी ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here