हिन्दी फिल्मों और कलाकारों पर सवाल उठाने के कारण हमेशा ही विवादों में रहने वाले फिल्म आलोचक कमाल आर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि उन्हें मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि केआरके के खिलाफ कार्रवाई एक विवादित ट्वीट के चलते हुई है. मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को एयरपोर्ट से डिटेन किया था. जिसके बाद पूछताछ की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

उन्होंने 2020 में एक नामचीन व्यक्ति पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. जिसके बाद मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि किसी ने कमाल आर खान के ट्वीट के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.  जिसके बाद उनसे देश लौटने पर  पूछताछ की गई फिर जरूरी समझा जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस दो साल से कमाल को ढूंढ रही थी, लेकिन कमाल मुंबई में नही थे. सोमवार को जैसे ही कमाल एयरपोर्ट पर लैंड हुए, पुलिस को पता चला और एयरपोर्ट पर ही उन्हें डिटेन कर लिया गया. सारी औपचारिकता पूरी करके मंगलवार को कमाल आर खान को बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पिछला लेखकृति सेनन को स्टूडेंट ऑफ दी ईयर के लिए कर दिया गया था रिजेक्ट!
अगला लेख‘द कपिल शर्मा शो’ के नये सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं कपिल शर्मा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here