बॉलीवुड के विवादित फिल्म आलोचक कमाल आर खान (KRK) हाल ही में करीब 2 वर्षों के बाद भारत लौटे थे. लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट के कारण गिरफ्तार किया गया था. 

इसी बीच खबर है कि केआरके की जेल में तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीती शाम उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अब वह एडमिट हैं.

मंगलवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कमाल आर खान (KRK) को बोरीवली कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उन्हें न्यायिक हिरासत मिलने के बाद कुछ देर बाद शाम को सीन में दर्द की शिकायत होने लगी. अब वह मुंबई के कांदिवली इलाके के शताब्दी अस्पताल में भर्ती हैं. 

आपको बता दें कि अपने विवादित बयानों और खिल्ली उड़ाए जाने वाले ट्वीट के लिए KRK काफी मशहूर हैं. साल 2020 में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान की मृत्यु के बाद उन्होंने कुछ अपमानजनक ट्वीट किए थे. जिसके बाद मुंबई में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. वह दुबई में रहते हैं और मंगलवार को जब वह 2 साल बाद भारत आए तो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया.

पिछला लेखआमिर खान करेंगे ‘लाल सिंह चड्ढा’ के नुकसान की भरपाई
अगला लेखजामताड़ा 2 का दमदार ट्रेलर जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here