फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी न किसी वजह से हमेशा विवादों में ही रहती हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक नए पोस्ट में बताया है कि बुधवार की रात को उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में संदिग्ध गतिविधि देखने को मिली थी जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम के कस्टमर केयर को फोन किया, जिसके बाद वह अपने अकाउंट को ठीक से चला पाईं।
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि उनका अकाउंट तालिबानियों पर पोस्ट करने के बाद हैक हुआ है।
उन्होंने लिखा, “कल रात मुझे इंस्टाग्राम अलर्ट आया कि किसी ने चीन से मेरा अकाउंट हैक करने की कोशिश की है। अलर्ट अचानक चला गया और आज सुबह तालिबान को लेकर मेरी सारी पोस्ट गायब थी। मेरा अकाउंट बंद हो गया था। इंस्टाग्राम को कॉल करने पर मुझे इसका एक्सेस मिल पाया, लेकिन मैं जैसे ही कुछ लिखने की कोशिश कर रही हूँ, हर बार लॉग आउट हो जाता है। इस स्टोरी को मैंने अपनी बहन के फोन से लिखा है। क्योंकि, उसके फोन में मेरा अकाउंट हमेशा खुला रहता है। यह बहुत बड़ा अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र है।”
बता दें कि इस साल मार्च में विवादित बयान देने के कारण ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था।
इंडस्ट्री में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut जल्द ही थलाइवी, तेजस और धाकड़ जैसी बहुचर्चित फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें – Dance Deewane 3: लव स्पेशल एपिसोड में भारती सिंह और माधुरी दीक्षित के छलक पड़े आंसू, जानिए क्यों