हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं. लेकिन इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, बताया जा रहा है कि कंगना रनौत को डेंगू हो गया है.

कंगना रनौत की तबियत भले ही खराब हो, लेकिन वह अभी भी काम कर रही है. बता दें कि कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी व्यस्त हैं और वह फिलहाल इसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. 

उनकी मणिकर्णिका फिल्म्स की टीम ने उनकी एक तस्वीर के साथ अपनी स्टोरी पर लिखा, “जब आप डेंगू से पीड़ित होते हैं, खतरनाक प्लेटलेट्स गिरती है और तेज बुखार हो और फिर भी आप काम करते हैं, यह जुनून नहीं है, यह पागलपन है .. हमारी लीड कंगना रनौत ऐसी प्रेरणा हैं.”

कंगना ने जवाब दिया, धन्यवाद टीम मणिकर्णिका, शरीर बीमार हो जाता है आत्मा नहीं. इन शब्दों के लिए धन्यवाद.

‘इमरजेंसी’ की कहानी 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल की स्थिति के बारे में है. इससे पहले कंगना रनौत ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता और ‘मणिकर्णिका’ में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा चुकी हैं.

पिछला लेख‘कॉफी विद करण’ के अगले एपिसोड में नजर आने वाली हैं सोनम और अर्जुन कपूर
अगला लेख‘लापता लेडीज’ के जरिए जल्द ही निर्देशन में वापसी करने वाली हैं किरण राव

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here