फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. अब जल्द ही कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ रिलीज भी होने वाली है. इस फिल्म में एक्ट्रेस एयरफोर्स पायलट के दमदार लुक में नजर आने वाली हैं. इसी बीच कंगना रनौत ‘बिग बॉस 17’ में अपनी फिल्म ‘तेजस’ का प्रमोशन करने पहुंची जहां एक्ट्रेस ने सलमान खान के शो में एंट्री करने से पहले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भविष्यवाणी की. कंगना रनौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कंगना फिल्म ‘तेजस’ का जोरों-शोरों से प्रमोशन करने में लगी हुई हैं.
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ‘तेजस’ में दमदार रोल में नजर आने वाली हैं. हाल में इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसमें कंगना भारतीय एयरफोर्स पायलट के लुक में नजर आई थीं. कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया. वहीं फिल्म का ट्रेलर आने के बाद अब कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. हाल ही में कंगना को ‘बिग बॉस 17’ के सेट के बाहर देखा गया जहां वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें भारत की जीत के बारे में भी बात की. इसके पहले एक्ट्रेस फिल्म का प्रमोशन करने भारत वर्सेज अफगानिस्तान के प्री-मैच में भी गई थीं.
कंगना रनौत का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें एक्ट्रेस वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया की जीत को लेकर भविष्यवाणी कर रही हैं. कंगना रनौत से जब पैपराजी पूछते है कि इंडिया वर्ल्ड कप… तभी एक्ट्रेस कहती है कि ‘ये मेरी भविष्यवाणी की इंडिया वर्ल्ड कप 2023 जीतेगी.’ कंगना रनौत फिल्म ‘तेजस’ का प्रमोशन करने के लिए पेस्टल कलर का ऑफ शॉल्डर गाउन पहनें नजर आईं. पैपराजी के सामने एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज देते दिखाई दी.