होम वायरल न्यूज़ ‘लियो’ ने मचाया धमाल

‘लियो’ ने मचाया धमाल

769
0

साउथ सुपर स्टार थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ अपने ऐलान के बाद से ही खूब सुर्खियों में है. पहले फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर सभी ने इंटरनेट पर तहलका मचाया. इसके पहले शायद ही कोई तमिल फिल्म बनी हो जिसने रिलीज के पहले ही थलपति विजय की ‘लियो’ जितना बज क्रिएट किया हो. 

अब फिल्म की रिलीज के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म अब एक इतिहास रचने जा रही है, क्योंकि किसी भी तमिल फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने की राह पर है. माना जा रहा है कि ‘लियो’ अपने शुरुआती दिन में दुनिया भर से 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी, जो किसी तमिल फिल्म के लिए पहली इतनी बड़ी कमाई होगी. 

फिल्म रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू आने लगे हैं और लियो रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुबह से ट्रेंड भी कर रहा है. ज्यादातर लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही हैं. कम ही लोग ऐसे हैं जिन्हें फिल्म पसंद नहीं आई है.

सोशल मीडिया पर थलपति विजय की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि अपने धांसू एक्शन सीन्ल से विजय दिल जीत रहे हैं. फिल्म के बारे में एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘मैं उत्तर भारत से हूं लेकिन लियो देखने के बाद मैं कह सकता हूं, विजय पूरी दुनिया का हीरो है. LeoFilm को पांच में से पांच अंक. हम आपसे प्यार करते हैं विजय थलापति सर.’

 

एक अन्य यूजर ने तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा, ‘LeoReview (हिंदी): 5/5. Leo का देर रात का शो देखा. मैं कह सकता हूं कि यह सुपरस्टार की शानदार पेशकश है. इसमें एक भी दृश्य मिस करने की हिम्मत न करें, सभी दृश्य कमाल के हैं.’ 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें