राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हाल ही में एक एसिड अटैक की घटना हुई है. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना को लेकर स्टार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. 

बता दें कि दिल्ली के द्वारका इलाके में मंगलवार को एक शक्स ने 17 साल की लड़की पर एसिड फेका था. हालांकि इस वारदात के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए इस पर रिएक्ट किया है.

दिल्ली में 17 साल की छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने एसिड फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक ऐसा लड़की को सबक सिखाने के लिए किया गया था. इस घटना ने लड़कियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाया. ऐसे मुद्दों पर सिर्फ फिल्म बने से कुछ नहीं होगा, इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ा यह ज्यादा जरूरी है. वहीं इस घटना ने Kangana Ranaut के दर्द को ताजा कर दिया है. कंगना की बहन रंगोली चंदोल एसिड अटैक का दर्द झेल चुकी हैं. कंगना खुद बहुत दिनों तक इस ट्रामा से बाहर निकल नहीं पाई थीं. कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां करते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.

दिल्ली एसिड अटैक की घटना को लेकर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया है कि जब मेरी बहन रंगोली चंदेल पर सड़क छाप रोमियो ने एसिड अटैक किया था, तब मैं एक टीनएजर थी. इसके बाद उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा, उसे जिस शारीरिक और मानसिक चोट से गुजरना पड़ा उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है. हमारी पूरी फैमिली बर्बाद हो गई थी मुझे भी थेरेपी लेनी पड़ी थी, क्योंकि मुझे डर था कि मेरे पास से गुजरने वाला कोई भी इंसान मुझ पर एसिड फेंक सकता है. जब भी कोई अजनबी मेरे पास से गुजरता था तो मैं अपना चेहरा ढंक लेती थी.

पिछला लेखउर्फी को मिली जान से मारने की धमकी
अगला लेखप्रकाश राज ने बेशर्म गाने को लेकर कही ये बात

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here