हिन्दी फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थलाइवी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन पर्दे पर फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और पहले दिन कुल 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

बता दें कि यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम और अभिनेत्री दिवंगत जयललिता के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अलावा अरविंद स्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं। 

Kangana Ranaut

बताया जा रहा है कि फिल्म ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे हिंदी पट्टी राज्यों में 20 से 25 लाख रुपए की कमाई की है, जबकि तमिलनाडु में 80 लाख का बिजनेस किया है। बता दें कि महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में सिनेमाघर आज भी बंद हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में आधी क्षमता के साथ ही सिनेमाघरों को खोला जा रहा है।

अक्षय कुमार की अगस्त में रिलीज हुई फिल्म ‘बेलबॉटम’ सिनेमाघरों के खुलने के बाद पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म है.  फिल्म ने पहले दिन 2.5-2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ ने 1.75 करोड़ का कारोबार किया। 

बता दें कि थलाइवी फिल्म हिन्दी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषाओं में भी रिलीज की गई थी।

यह भी पढ़ें – ‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिर्दो ने मनी हाइस्ट का गाना, वायरल

पिछला लेख‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिर्दो ने मनी हाइस्ट का गाना, वायरल
अगला लेखसाउथ एक्टर रमेश वलियासाला का शव फांसी से लटका मिला

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here