होम टेलीविजन एंटरटेनमेंट के डोज को दोगुना करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’...

एंटरटेनमेंट के डोज को दोगुना करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में होगी नए किरदार की एंट्री

541
0

लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में एक नए किरदार को पेश करने वाले हैं। उनके यह किरदार शो में ‘छेदूलाल’ (Chedulal) के रूप में नजर आएगा।

इसे लेकर  कपिल शर्मा (Kapil Sharma) काफी उत्साहित हैं और कहते हैं कि वह स्नैपचैट के साथ हाथ मिलाने और शो में ‘छेदूलाल’ (Chedulal) के किरदार को पेश करने को लेकर काफी खुश हैं। इस किरदार को इनोवेटिव ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) (Innovative Augmented Reality) तकनीक का इस्तेमाल करके जीवंत किया जाएगा।

बता दें कि फिलहाल कीकू शारदा, रोशेल राव, सुदेश लहरी, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकार शो का हिस्सा हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में छेदूलाल की एंट्री एंटरटेनमेंट के डोज को दोगुना कर सकती है।

यह भी पढ़ें – Special Ops 1.5: The Himmat Story में 15 साल के बच्चे के रूप में भी दिखेंगे केके मेनन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें