होम टेलीविजन हमेशा हंसने-हंसाने वाले कपिल शर्मा के मसीहा बन चुके हैं शाहरुख खान

हमेशा हंसने-हंसाने वाले कपिल शर्मा के मसीहा बन चुके हैं शाहरुख खान

546
0

टेलीविजन इंडस्ट्री के कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे डिप्रेशन का शिकार होकर उन्होंने शराब का सेवन शुरू कर दिया था जिससे उनके करियर में डाउनफॉल आ गया था. कपिल शर्मा ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान किस तरह मसीहा बनकर उभरे थे. फिल्म फिरंगी का प्रमोशन करने पहुंचे कपिल ने बताया कि शाहरुख़ ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से गाइड किया था.

उन्होंने अपनी तकलीफ का जिक्र करते हुए बताया था कि वह इतने डिप्रेशन में थे कि स्टेज परफॉर्मेंस से भी डरने लगे थे, यहां तक कि लोगों से दूरी बना ली थी और ऑफिस में ही बंद रहते थे तब शाहऱुख खान ने उन्हें शराब छोड़ने और इस घबराहट से निकलने में मदद की थी.जिसके बाद कपिल शर्मा अपने करियर में नयी बुलंदियों तक पहुँचते चले जा रहे हैं.

इसके पहले भी कपिल ने अपने डिप्रेशन के दौर का जिक्र करते हुए पत्नी गिन्नी को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद किया है. यही नहीं कपिल ने अपनी जीवनसंगिनी को अपनी कामयाबी का श्रेय देते हुए पिलर बताया था और कहा- मेरी पत्नी गिन्नी ने मेरे मुश्किल दौर में एक बड़ी ताकत बनकर मुझे हमेशा टीवी में वापस आने के लिए प्रेरित करती रहीं.साथ ही कपिल ने कहा था कि डिप्रेशन के दौर में उनके परिवार ने भी बहुत साथ दिया.

यह भी पढ़ें – लंबे वक्त के बाद धूम मचाएगी कृति और टाइगर की जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें