होम टेलीविजन कपिल शर्मा शो देखने में विराट कोहली ने खर्च कर दिए 3...

कपिल शर्मा शो देखने में विराट कोहली ने खर्च कर दिए 3 लाख, जानिए यह मजेदार किस्सा

457
0
Kapil Sharma

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो में क्रिकटरों का आना-जाना लगा रहता है। इस दौरान कपिल अपने मजेदार कॉमेडी से शो में पहुँचे गेस्ट और दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं। 

एक बार, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी पहुँचे और अपनी बातों से सभी को खूब हंसाया।

दरअसल, यह बात 2014 की है। इस दौरान कोहली ने कई मजेदार किस्सों का खुलासा किया। 

उन्होंने बताया कि उन्हें कपिल शर्मा शो देखना काफी पसंद है और जब भी वह कहीं वेट कर रहे होते हैं, वह इस शो को देखते हैं। 

Kapil Sharma

वह आगे बताते हैं कि एक बार भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी और वह एयरपोर्ट पर बैठे-बैठे काफी बोर हो रहे थे। तभी उन्होंने सोचा कि क्यों न कपिल शर्मा शो देखा जाए।

कोहली के अनुसार, उस वक्त एयरपोर्ट पर वाई-फाई नहीं चल रहा था और उन्होंने अपने इंडिया के सेलुलर नंबर पर ही शो को देखना शुरू कर दिया। इस दौरान, उन्होंने एक घंटा इंटरनेशनल रोमिंग पर वीडियो देखा, जिसके कुछ देर के बाद उनके भाई का फोन आया कि वह क्या कर रहे हैं, जो 3 लाख की बिल आया।

यह सुनने के बाद शो में मौजूद सभी लोगों ठहाके लगा कर हंसने लगे।

बता दें कि आगामी 21 अगस्त से कपिल शर्मा शो फिर से शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें – राज कुंद्रा की बढ़ी परेशानी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को किया खारिज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें