पोर्नोग्राफिक केस में मुंबई पुलिस द्वारा बीते 19 जुलाई को गिरफ्तार होने के बाद, फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद, राज कुंद्रा (Raj Kundra) 27 जुलाई से 14 दिनों के लिए न्यायिय हिरासत में हैं। 

हाल ही में, कुंद्रा के वकील ने उनकी गिरफ्तार को गैरकानूनी बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन शनिवार को कोर्ट ने उनके इस याचिका को खारिज कर दिया है।

Raj Kundra

बता दें कि मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को आदेश सुरक्षित रखा था, जिसके बाद आज जस्टिस एएस गडकरी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा राज कुंद्रा को न्यायिक हिरासत में भेजना कानून के अनुसार है और इसमें किसी हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है।

इस केस में पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा ने भारतीय दंड संहिता की धारा (ए) पर साइन करने से इंकार कर दिया था, जिस वजह उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।

बता दें कि कुंद्रा पर फरवरी में पोर्न वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया गया था, जिसके छह महीने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं।

यह भी पढ़ें – सेट पर बेहोश हुईं नुसरत भरूचा, जानिए क्या थी वजह

पिछला लेखसेट पर बेहोश हुईं नुसरत भरूचा, जानिए क्या थी वजह
अगला लेखकपिल शर्मा शो देखने में विराट कोहली ने खर्च कर दिए 3 लाख, जानिए यह मजेदार किस्सा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here