हिन्दी सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर खान ने किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बैठकर लोगों से अगले प्रोजेक्ट के लिए रोल डिसकस कर रही हैं. लेकिन इस बार करीना किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि अपने ओटीटी डेब्यू के लिए रोल चुन रही हैं.  

जी हां! ऐसा लग रहा है कि करीना कपूर अपनी भाभी आलिया भट्ट और पति सैफ अली खान की तरह एक धांसू एक्शन थ्रिलर वाले रोल के साथ ओटीटी डेब्यू करना चाहती हैं. इसलिए वह कई सारी स्क्रिप्ट को मना करने के बाद अब अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर रही हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो ने करीना के फैंस का ध्यान खींचा है जो जानना चाह रहे हैं कि आने वाली नई फिल्म कैसी होगी. 

वायरल वीडियो में करीना कपूर खान लोगों द्वारा पेश की गई कई स्क्रिप्ट्स सुनती नजर आ रही हैं. हालांकि, हर कोई उन्हें एक ही तरह की भूमिकाएं ऑफर होती दिखती हैं. करीना को ‘कभी खुशी कभी गम’ में पू का किरदार निभाने या ‘जब वी मेट’ के गीत जैसे कुछ नामों के लिए जाना जाता है. ऐसे ही रोल ऑफर के उनके पास ढेर लगे हैं. लेकिन वह इस बार कुछ लीक से हटकर करने पर जोर देती हैं. जैसे ही वह हार मानने वाली होती है, एक आवाज सुनाई देती है. यह एक ऐसे प्रोजेक्ट के बारे में है जिसमें कुछ रोमांस, कुछ थ्रिलर और करीना कपूर खान का पहले कभी न देखा गया अवतार होगा. और यह एक रहस्यमय स्थान पर घटित होने वाला है. 

अब वीडियो सामने आने के बाद फैंस यह जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि करीना के पास कौन सी नई और दिलचस्प भूमिका है. उन्होंने फैंस को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया है. बता दें कि करीना को आखिरी बार आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था, जो रिलीज होने पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. 

पिछला लेखनहीं रहीं दिग्गज अभिनेत्री सीमा आर. देव
अगला लेखनेशनल अवॉर्ड पाकर भावुक हुए अल्लू अर्जुन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here