होम बॉलीवुड फिर अपने गर्ल गैंग के साथ दिखीं करीना

फिर अपने गर्ल गैंग के साथ दिखीं करीना

454
0

फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अक्सर पूरी गर्ल गैंग के साथ देखा जाता है।  बता दें हाल ही में सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर के यहां एक छोटी सी पार्टी रखी गई थी। जिसमें उनके नजदीकी दोस्त शामिल हुए। 

अपनी करीबी दोस्त की पार्टी में धूम मचाने के लिए करीना कपूर खान ने बहुत बेसिक कपड़े पहने थे, जोकि इजी लुक में होने के साथ कंफर्ट के हिसाब से भी एकदम बढ़िया चॉइस थी। करीना ने अपने लिए डार्क ब्लू कलर की डेनिम शर्ट चुनी थी, जिसे उन्होंने ब्लैक जींस की एक जोड़ी के साथ मैच किया था।

हालांकि, बेबो के इस लुक में बोल्डनेस का एलिमेंट ऐड करने वाला ऐसा कोई पार्ट नहीं था, लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने पूरे लुक को स्टाइल किया था, वह उन्हें काफी आई कैची लुक दे रहा था।

एलिगेंट फिटिंग वाली इस शर्ट के साथ करीना ने हाई राइज जींस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने लेपर्ड प्रिंट वाली पीप-टो ब्लैक हील्स मैच की थीं। वहीं उनके हाथ में गोल्डन-ब्लैक कॉम्बिनेशन के डायल की वॉच देखी जा सकती थी। एक्ट्रेस ने अपने बाल मिडिल पार्टेड बन में स्टाइल किए थे, जिसके साथ उन्होंने कोल रिम्ड आईज, नैचुरल शेड की लिपस्टिक और गालों को ब्लश की मदद से हाइलाइट किया था।

यह भी पढ़ें – ‘83’ का पहला गाना ‘लहरा दो’ जारी, चढ़ा लोगों की जुबान पर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें