टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री करिश्मा तन्ना किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. बता दें कि उन्होंने कई रियलिटी शोज में भी काम किया है. वह जल्द ही  ‘Scoop’ वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.

बता दें कि यह सीरीज 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली है, इस सीरीज में करिश्मा तन्ना एक क्राइम जर्नलिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी. हंसल मेहता की इस सीरीज को लेकर करिश्मा ने कहा है कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ऐसा अवसर मिला है, जिसमें मैं स्ट्रांग कैरेक्टर निभा रही हूं. एक बॉक्स होता है जिसमें कौन से प्रोजेक्ट करने है वो टिक होते जाता हैं उसमें से ये एक प्रोजेक्ट है जो मुझे मिला है.

बता दें कि यह सीरीज जिग्ना वोरा की किताब ‘Behind The Bars In Byculla’ से inspired है. जो उन्होंने लिखी जब वो जेल में थी. 

करिश्मा ने इसे लेकर कहा कि मैंने इस पर काफी रिसर्च की और बारीकी से जानने की कोशिश की कौन थी, क्या हुआ था. हंसल सर ने थोड़ा ड्रामा जोड़ा है फील के लिए. इस सीरीज में जितने भी किरदार हैं वो बहुत ही अच्छे से लिखे गए हैं. इस कैरेक्टर को जैसे दर्शाना चाहती हूं वैसे दिखा सकती हूं. बहुत सारे लेयर्स हैं इस सीरीज में.

 

पिछला लेखसलमान के सामने फैन की तरह दिखे विक्की कौशल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here