फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka)19 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है। वह इन दिनों अपने फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान वह बेहद मंझे हुए एंकर की तरह बेखटके ताजा खबरें पढ़ डालीं। उन्होंने दिल्ली में वायु प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों का भी बखूबी जिक्र किया। कार्तिक आर्यन पूरे हावभाव और संजीदगी के साथ पॉल्यूशन को लेकर दिल्ली और हरियाणा सरकार द्वारा एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद किए जाने और कंस्ट्रक्शन का काम रोके जाने की बात भी बताई।
बता दें कि ‘धमाका’ में कार्तिक एक न्यूज एंकर अर्जुन पाठक की भूमिका निभा रहे हैं। आर्यन ने फिल्म के ट्रेलर के जरिये बताया कि किस तरह मुंबई के सीलिंक में हुए में धमाके की घटना ने सब कुछ बदल दिया। कार्तिक का कहना है कि पत्रकारिता बेहद जिम्मेदारी भरा पेशा है। उन्होंने माना कि पत्रकारिता एक अनुशासन और चुनौतीभरा करियर है। सच्चाई को सही तरीके से लाने की इस चुनौती को लेकर वो पत्रकारिता के करियर का बेहद सम्मान करते हैं। यह 24/7 का जॉब है।
यह भी पढ़ें – रकुल की ‘छतरीवाली’ फिल्म का पहला लुक आया सामने