दक्षिण भारतीय फिल्मों का खुमार इन दिनों पूरे देश के लोगों पर छाया हुआ है. ऐसी ही एक फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ है, जो हर दिन सफलता के नये रिकॉर्ड बना रही है. बता दें कि इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने निर्देशित किया है. 

इस मिस्ट्री एक्शन एडवेंचर फिल्म को हाल ही में सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की गई.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म को सिर्फ 48 घंटे में 100 करोड़ मिनट मिल गए हैं. दशहरे पर फिल्म का प्रीमियर करने वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 ने इस जानकारी को शेयर किया है. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म एक बड़ी सफल OTT कंटेंट के रूप में सामने आई है. प्लेटफॉर्म ने दावा किया कि फिल्म ने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के 48 घंटों के भीतर सभी भाषाओं और राज्यों में 100 करोड़ व्यूइंग मिनट हासिल कर लिए हैं. 

बता दें कि इस फिल्म की कहानी धार्मिक तथ्यों की जांच परख करती है. फिल्म का लीड हीरो कार्तिकेय की सच्चाई की खोज के माध्यम से नेविगेट करता है. यह उसे पुरानी भारतीय मान्यता के अनुसार शक्ति और भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रेरित करता है.

पिछला लेखजान्हवी कपूर का ‘Mili’ फिल्म से पहला लुक जारी
अगला लेखशर्लिन चोपड़ा ने जताई बिग बॉस के निर्माताओं के प्रति नाराजगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here