होम बॉलीवुड जानिए कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भुल भुलैया...

जानिए कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भुल भुलैया 2

414
0

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर जानकारी दी कि फिल्म अगले साल 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के रिलीज डेट के बारे में बताते हुए कार्तिक ने एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। 

जो मोशन पोस्टर सामने आया है, उसमें कार्तिक का जबरदस्त अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। उन्हें आंखों में चश्मा, गले और हाथों में माला पहले जींस टी-शर्ट में किसी गुबंद पर बैठे देखा जा सकता है। साथ ही उनके आस-पास चील उड़ती दिख रही है। 

बता दें यह 2007 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है। इस फिल्म को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था और अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा मुख्य किरदार में नजर आए थे। भूल भुलैया 2 को अनीस बज्मी निर्देशित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – PM Modi ने दी लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें