हिन्दी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के रिश्तों को लेकर पिछले काफी समय से खबरों का बाजार गर्म है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
लेकिन, हाल ही में फिल्म अभिनेता और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने साफ कर दिया है कि कैटरीना और विक्की काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि दोनों के रिश्तों को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह बिल्कुल सही है और उन्हें लगता है कि सार्वजनिक तौर पर इस विषय में बात करने से वह काफी परेशानी में पड़ने वाले हैं।
बता दें कि हाल ही में विक्की कौशल को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का घर पर देखा गया था। जिसके बाद सभी फैन्स को लग रहा था कि शायद वे जल्द ही अपने रिश्ते को लेकर खुद ही आधिकारिक रूप से कोई बयान देंगे, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है।
अगर बात करें फिल्मों की तो कैटरीन जल्द ही अक्षय कुमार के साथ बहुचर्चित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसके रिलीज को कई बार टाला जा चुका है। इसके अलावा कैटरीन सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखेंगी।
वहीं, विक्की कौशल द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा, सैम बहादुर, ऊधम सिंह जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें – उबाल कर खाएं ये चीजें, होंगे कई फायदे