बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। इस खबर की पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए की।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन ही रहेगी।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने आगे बताया कि वह अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सभी कोरोना नियमों का पालन कर रही हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जितने भी लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं, सभी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। सभी सुरक्षित रहें और खुद का ख्याल रखें।

Katrina Kaif

इन दिनों देश में कोविड-19 के मामले काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं और बीते दिनों सिनेमा जगत की कई हस्तियाँ कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें अक्षय कुमार, आमिर खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आर. माधवन, विक्की कौशल, मनोज बाजपेयी जैसे कई सितारों का नाम शामिल है।

बता दें कि सोमवार को पूरे देश में कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे और इससे 478 मरीजों की मौत हो गई। जो एक दिन में सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें – गुड बाय में में बाप-बेटी के रूप में दिखेंगे अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना

पिछला लेखगुड बाय में में बाप-बेटी के रूप में दिखेंगे अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना
अगला लेखकमल हासन की फिल्म विक्रम में विलेन के रूप में दिखेंगे विजय सेतुपति

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here