होम टेलीविजन केबीसी में 25 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए...

केबीसी में 25 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए छत्तीसगढ़ के पंकज, क्या आप जानते हैं?

885
0

बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लोकप्रिय टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) का सोमवार का एपिसोड बेहद खास रहा।

दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  इस हफ्ते शो के दौरान लोगों की ख्वाहिशों को पूरा करते नजर आएंगे। शो के इस हफ्ते को ‘आशा अभिलाषा’ अध्याय के तौर पर मनाया जा रहा है, जिसमें बिग बी प्रतिभागियों, स्टूडियो ऑडियंस और दर्शकों की मनोकामनाओं को पूरी करते हुए नजर आएंगे।

Kaun Banega Crorepati 13

सोमवार के ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) एपिसोड के दौरान ऐसा हुआ थी। इस शो को देखने के लिए जितने लोग भी आए हुए थे, सबके नाम की पर्ची अमिताभ के सामने रखी थी। जिसमें से अमिताभ ने एक दर्शक का नाम लिया और उनकी ख्वाइश पूरी की। उन्होंने उस दर्शक की माँग पर ‘अग्निपथ’ कविता सुनाई। वहीं, छत्तीसगढ़ के पंकज कुमार सिंह ने गेम में 12.5 लाख रुपए जीते और गेम को बीच में ही छोड़ दिया।

पंकज के सामने – ‘अठारहवीं शताब्दी में शुजाउद्दौला ने किस वर्तमान जिले में ‘छोटा कलकत्ता’ नामक किले का निर्माण करवाया था?’ का सवाल था, जिसका जवाब देकर वह 25 लाख जीत सकते थे। लेकिन वह सही जवाब नहीं जानते थे और उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी। जिसके बाद उन्होंने गेम को छोड़ दिया। इस सवाल का सही जवाब है – आयोध्या।

यह भी पढ़ें – पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को मिली जमानत

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें