‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन जारी है और इसमें प्रतिभागी शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं. अभी तक शो को कोई भी कंटेस्टेंट ऐसा नहीं मिला था जिसने एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की हो. 

कई कंटेस्टेंट एक करोड़ के सवाल तक पहुंचकर क्विट कर दिए, लेकिन अब आने वाले एपिसोड में शो के 15वें सीजन का पहला करोड़पति दिखाया गया है. इस एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिससे साफ हो रहा है कि पंजाब से आए कंटेस्टेंट जसकरन ने 1 करोड़ की धनराशि अपने नाम कर ली है. ऐसे में अब उनके सामने 7 करोड़ का सवाल आएगा.

प्रोमो में दिखाया गया कि सीट से खड़े होते हुए अमिताभ बच्चन ने जसकरन के एक करोड़ रुपये जीतने की घोषणा की और उनके पास जाकर गले लगा लिया. जसकरन की खुशी भी सातवें आसमान पर नजर आ रही है. इसके बाद ही जसकरन की जर्नी दिखाई गई, जिसमें वो बताते हैं कि को पंजाब के गांव खालड़ा के रहने वाले है, जो कि बहुत छोटा गांव है. जसकरन बताते हैं कि उनके गांव से चुनिंदा लोगों ने ही ग्रेजुएशन किया है और वो उन लोगों में आते हैं. उनके गांव से कॉलेज जाने के लिए उन्हें चार घंटे लगते हैं. जसकरन सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं. अगले साल वो पहली बार पेपर देंगे. जसकरन का कहना है कि केबीसी से जीती हुई धनराशि उनकी पहली कमाई है. 

जसकरन की जर्नी के बाद ही अमिताभ बच्चन नजर आते हैं. वो जसकरन से 16वां सवाल पूछते दिख रहे हैं. बता दें, 16वें सवाल का सही जवाब देने वाले कंटेस्टेंट को 7 करोड़ रुपये की रकम मिलती है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्या जसकरन इस सवाल का सही जवाब देकर इस सीजन के 7 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बनेंगे या वो एक करोड़ रुपये की धनराशि लेकर घर जाएंगे.

पिछला लेख‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में की तगड़ी कमाई
अगला लेखबुर्ज खलीफा पर लांच हुआ जवान का ट्रेलर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here