होम टेलीविजन गंभीर बीमारी के शिकार हो गये थे अमिताभ बच्चन

गंभीर बीमारी के शिकार हो गये थे अमिताभ बच्चन

733
0

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन जारी है और इस टीवी क्विज शो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. बता दें कि अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं. अमिताभ बच्चन शो में अपने अंदाज से चांद लगा रहे हैं.

इस शो के 48वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन भारतीय परिधान में नजर आए. उन्होंने सुपर संदूक के फायदे बताते हुए खेल की शुरुआत की. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बीते दिन की रोलओवर कंटेस्टेंट मौसुमी पॉल के साथ सवालों का दौर शुरू किया. 6 लाख 40 हजार के सवाल का कंटेस्टेंट ने गलत जवाब दिया, जिसके बाद उनका खेल खत्म हो गया. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल का सही जवाब देकर श्रीदेव वांखेडे हॉटसीट पर आए. 

श्रीदेव ने शानदार तरीके से खेल की शुरुआत की. उन्होंने धमाकेदार तरीके से सवालों के जवाब दिए और इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन संग अपनी मुश्किल जर्नी साधा की. दरअसल, श्रीदेव वानखेड़े जब हॉटसीट पर आए तो वह व्हील चेयर पर थे. उन्हें देखकर अमिताभ बच्चन ने उनके हौसले की तारीफ की. फिर श्रीदेव ने बताया कि एक दोस्त की रैश ड्राइविंग के कारण उनका ये हाल हुआ है. वह दोनों किसी दोस्त की शादी में जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी ब्रिज से गिर गई. जब उन्हें होश आया तो उन्हें स्पाइन में एंजरी हुई थी, जिसके कारण वह आज तक खड़े नहीं हो पाते. अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की और यह हौसला भी बढ़ाया. श्रीदेव ने ये भी बताया कि वो अचानक हुए इस हादसे की वजह से डिप्रेशन में चले गए, लेकिन उनके परिवार और पत्नी ने उनका साथ दिया. कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए.

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें