होम टेलीविजन KBC 13 में 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे...

KBC 13 में 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं गुजरात की नम्रता, क्या आपको पता है?

486
0

मशहूर टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC 13)’ में बुधवार का एपिसोड काफी रोचक रहा। इस दौरान गुजरात की रहने वाली  नम्रता अजय शाह 25 लाख रुपये जीतीं। साथ ही उन्होंनो होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती भी की और लोगों को खूब एंटरटेन किया। 

बता दें कि नम्रता पेशे से एक डांसर हैं और बच्चों को डांस सिखाती हैं। उन्होंने KBC 13 में 1000 से 25 लाख तक के प्रश्नों का काफी अच्छे तरीके से जवाब दिया, लेकिन 50 लाख रुपये के एक प्रश्न पर वह फंस गईं और उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी।

इसलिए बिना कोई जोखिम उठाए उन्होंने गेम को छोड़ दिया। नम्रता से सवाल पूछा गया था कि किस देश का राष्ट्रीय झंड़ा विश्व में सबसे पुराने समय से लगातार प्रयोग में लाया जा रहा है? इस सवाल का सही जवाब है – डेनमार्क

बता दें कि नम्रता के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के प्रश्नों का सबसे तेज जवाब देकर मध्य प्रदेश के प्रांशु त्रिपाठी हॉट सीट पर पहुँचे हैं और दो सवालों के बाद ही बुधवार का खेल पूरा हो गया।

यह भी पढ़ें – साड़ी की वजह महिला को एंट्री नहीं देने वाले होटल को ऋचा चड्ढा ने जमकर लताड़ा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें