होम टेलीविजन केबीसी 13 में धोनी से जुड़े प्रश्न का उत्तर न दे पाए...

केबीसी 13 में धोनी से जुड़े प्रश्न का उत्तर न दे पाए गांगुली और सहवाग, ली एक्सपर्ट की राय

499
0
KBC 13

सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC 13) का आगाज हो चुका है। इस शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुल और धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शो में खास मेहमान के तौर पर पहुँचे।

इस दौरान दोनों दिग्गजों ने  ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC 13) के होस्ट अमिताभ बच्चन से अपने करियर से जुड़े कई मजेदार किस्सों को शेयर किया और शो में अपने फाउंडेशनके लिए 25 लाख रुपए जीते। 

इस दौरान सहवाग और गांगुली ने चारों हेल्प लाइन का इस्तेमाल किया और धोनी से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाने के कारण, उन्होंने एक्सपर्ट की भी राय ली।

KBC 13

दरअसल, उनसे पूछा गया था कि, ट्रेविस डाउलिन का विकेट, किस पूर्व भारतीय कप्तान का एकमात्र इंटरनेशनल विकेट है? इस प्रश्न के चार विकल्प थे:

  1. एम एस धोनी
  2. मोहम्मद अजहरुद्दीन
  3. सुनील गावस्कर
  4. राहुल द्रविड़

इस सवाल को लेकर दोनों काफी कंफ्यूज थे। एक ओर जहाँ गांगुली को लग रहा था कि सही उत्तर सुनिल गावस्कर है, तो सहवार अजरुद्दीन का नाम ले रहे थे। लेकिन, दोनों में से कोई भी श्योर नहीं था, इसलिए उन्होंने आखिरी लाफन लाइन एक्सपर्ट की राय का इस्तेमाल किया।

जिसके बाद, एक्सपर्ट ने इस प्रश्न का जवाब, महेन्द्र सिंह धोनी दिया। उन्होंने बताया कि ट्रेविस डाउलिन 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे थे। धोनी ने मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा दिनेश कार्तिक को सौंपा और बॉलिंग करते हुए डाउलिन का विकेट लिया। जो उनका एकमात्र इंटरनेशनल विकेट है।

यह भी पढ़ें – Vikrant Rona फिल्म से साउथ सुपरस्टार सुदीप का पहला लुक आया सामने, यहाँ देखें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें