होम मनोरंजन Vikrant Rona फिल्म से साउथ सुपरस्टार सुदीप का पहला लुक आया सामने,...

Vikrant Rona फिल्म से साउथ सुपरस्टार सुदीप का पहला लुक आया सामने, यहाँ देखें

486
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार सुदीप किच्चा (Sudeep Kiccha) के फिल्मों का इंतजार फैन्स को बड़ी बेसब्री से रहती है। इसी बीच, शुक्रवार को उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘विक्रांत रोना’ (Vikrant Rona) से अपने पहले लुक को साझा कर दिया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। जिसमें एक्शन एडवेंचर फिल्म के अलावा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। 

Sudeep Kiccha

फिल्म के पैमाने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 55 देशों में 14 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को अनूप भंडारी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि निर्माता जैक मंजूनाथ और शालिनी मंजूनाथ है। फिल्म का संगीत बी अजनीश लोकनाथ का है और फिल्म के सेट को शिवकुमार द्वारा डिजाइन किया गया है। 

बता दें कि सुदीप किच्चा (Sudeep Kiccha), दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म डायरेक्शन और फिल्म मेकिंग में भी अपना हाथ आजमाया है। हिन्दी फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार, सलमान खान स्टारर दबंग 3 में विलेन के तौर पर नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने 2004 में आई फिल्म रण के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख जैसे कई सितारे थे।

यह भी पढ़ें – पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, घाट पर मौजूद थी कई हस्तियां

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें