होम टेलीविजन KBC 13 में फिर से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते दिखेगी गांगुली-सहवास की...

KBC 13 में फिर से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते दिखेगी गांगुली-सहवास की जोड़ी

438
0
KBC 13

बीते दिनों टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन (KBC 13) का आगाज हो चुका है और इस बार भी शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। 

जल्द ही ‘शानदार शुक्रवार’ के तहत ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC 13) के एक स्पेशल एपिसोड को दिखाया जाएगा, जिसमें कई हस्तियां गेस्ट बन कर शो में आएंगे और जीती कई रकम को सामाजिका कार्यों में लगाएंगे।

इसी बीच, निर्माताओं ने इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को देखा जा सकता है। 

इस वीडियो में सहवाग को अपने चिर-परिचित अंदाज में पाकिस्तान की खूब धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है और वे लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। 

(KBC 13)

वीडियो में अमिताभ बच्चन जब मुल्तान के सुल्तान सहवाग से पूछते हैं कि जब वे पाकिस्तान के खिलाफ जीतेंगे तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? वह कहते हैं कि 1988 में आई ‘शहंशाह’ का एक लोकप्रिय डॉयलॉग है, ‘रिश्ते मैं तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं।’ आगे सहवाग चुटीले अंदाज में कहते हैं, ‘हम तो बाप हैं ही उनके।’ 

सहवाग की इस बात को सुनकर शो में ठहाके गूंजने लगते हैं। अमिताभ जब सहवाग से आगे पूछते हैं कि वह खेलते समय हमेशा गाना क्यों गुनगुनाते थे, तो सहवाग कहते हैं कि वह खेलते समय हमेशा ‘चला जाता हूं किसी की धुन में’ गुनगुनाने लगते थे। इससे उन्हें खेल पर ध्यान बनाने में मदद मिलती थी।

वहीं, बिग बी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट से जब पूछते हैं कि यदि मैच में उनसे कोई कैच छूट जाता था, तो वे क्या करते थे। इस पर सहवाग, गांगुली की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि यदि कोच ग्रेग चैपल हैं, तो एक गाना है, ‘अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे आली।’ 

उनकी ये बातें सुन कर गांगुली और अमिताभ अपनी हँसी रोक नहीं पाते हैं।

यह भी पढ़ें – लोगों के बीच शूटिंग को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा हो गए थे नर्वस, जानिए धर्मेंद्र ने क्या सलाह दी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें